UP board result 2019 : UP board result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 अप्रैल को 12.30 बजे जारी किए जाएंगे। इस बार उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा में लगभग 58 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। UP Board Exam Result 2019: यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), आज यानी 27 अप्रैल, 2019 को 10वी, 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है। बताते चले इस बार बोर्ड परीक्षा में लगभग 58 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया हैं। उम्मीदवार अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कुल 5806922 छात्र और छात्राओं ने लिया था हिस्सा
बताते चले इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 5806922 छात्र और छात्राओं ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 10वीं में कुल 31,95,603 विद्यार्थी जबकि 12वीं की परीक्षा में 26,11,319 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा की दी थी वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं बोर्ड परिणाम 2019 मिस्ड कॉल के माध्यम से:-
आपकी जानकारी के लिए बताते चले अगर आप भी आसानी से अपना रिजल्ट देखना चाहते है तो और सबसे पहले देखना चाहते है तो अपने स्मार्ट फ़ोन से 12वीं का रिजल्ट (UP Board Intermediate (Class 12)) देखने के लिए आपको UP12 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका परिणाम एसएमएस से आपको मिल जाएगा। वही 10वीं का रिजल्ट UP Board High School (Class 10) देखने के लिए आपको UP10 ROLL NUMBER टाइप कर 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद आपका परिणाम एसएमएस से आपको मिल जाएगा। Mobile App से रिजल्ट देखने के लिए आपको ‘U.P. Board Results 2019’ ऐप डाउनलोड करना होगा, जोकि बिलकुल फ्री है। यहां आपको दोनों कक्षाओं का परिणाम प्राप्त हो जाएगा।
यूपी बोर्ड की वेबसाइट
upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट www.upmsp.edu.in, www.upresults.nic.in, https://results.gov.in/nicresults/index.aspx, http://upmspresults.up.nic.in/, http://www.indiaresults.com/select-stat… पर जाकर चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट चेक एसएमएस के द्वारा भी मिल जाएगा।