
UP Budget 2025 Live : आज मंगलवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र-2025 की शुरुआत हो रही है। बजट सत्र की शुरुआत से पहले ही विपक्ष हंगामे के मूड में नजर आ रहा है। विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर नारेबाजी कर रह हैं। उधर, आज बजट सत्र शुरू करने से पहले सीएम योगी ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। आज राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बजट सत्र पर चर्चा करेंगी। 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष के सवालों के जवाब के लिए सरकार तैयार है। विपक्ष सदन को चलाने में सहयोग करें। हमारी सरकार जवाब से नहीं भागेगी।
यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा- ओपी राजभर
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओ.पी. राजभर ने आज से शुरू होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र पर कहा, “यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा। जिस तरह केंद्र सरकार ने अपना बजट प्रस्तुत किया, जो किसान, नौजवान, बेरोजगार समेत हर वर्ग के लिए खुशहाली का बजट था। इसी तरह प्रदेश का भी बजट खुशहाली का बजट होगा… प्रदेश विकास की राह में और तेजी से प्रगति करेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष का काम ही विरोध करना है और सरकार का काम है विकास का काम करना. तो वे(विपक्ष) विरोध करें हम तो अपना काम कर रहे हैं…”
सपा के विधायक विधानसभा के बाहर पर्दशन कर रहे हैं ,आज से यूपी विधानसभा का सत्र शुरु हो रहा है
आरएलडी विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा, आज बैठक हुई, जिसमें सदन के अध्यक्ष ने पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और सभी राजनीतिक नेताओं ने अपनी सहमति व्यक्त की। बजट सत्र के दौरान उठाए गए सभी बिंदुओं पर वह पूरा सहयोग करेंगे।
कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा, सरकार ने बताया है कि 18 फरवरी से 5 मार्च तक बजट सत्र आयोजित किया जाएगा। सरकार का ट्रैक रहा है कि वह सदन में चर्चा न कराकर सत्र को लगातार छोटा करती जा रही है। प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है और समस्याएं बड़ी हैं। यहां किसानों, नौजवानों की बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महिलाओं से जुड़े विषय और स्वास्थ्य तथा शिक्षा का मुद्दा है. इन सब पर चर्चा होनी चाहिए।