
उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर चुुनाव आयोग ने जीत का एलान कर दिया है। करहल सीट से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव की बड़ी जीत हुई है। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव को मतों के बड़़े अंतर से हराया है।
करहल विधानसभा सीट पर फूफा-भतीजे के बीच चुनाव में जनता ने भतीजे को चुना। 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को 67529 मिलें। जबकि तेज प्रताप यादव के फूफा व भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव को 48607 मत ही मिले हैं। तेज प्रताप यादव ने 20 हजार 922 मतों से आगे चलकर इस सीट पर जीत हासिल कर ली है।















