यूपी उपचुनाव: सीसामऊ सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी की जीत

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ विधानसामऊ उपचुनाव में सपा की नसीम सोलंकी 8623 मत अधिक पाकर भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को हराया। भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी हार स्वीकार करते हुए कहा भीतरघात की वजह से वह चुनाव में पीछे रह गए। भाजपा के सुरेश अवस्थी को 61037 मत मिले। जबकि जीत हासिल करने वाली सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को कुल 69666 हजार मत मिले। नसीम सोलंकी शुरुआती रूझान में ही आगे चल रही थी। यह सिलसिला पहले राउंड से आखिरी राउंड तक उनकी बढ़त जारी रही।

तीसरे स्थान पर रहे बसपा प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार को 1409 मत किया और अशोक पासवान 266 मत प्राप्त किया और निर्दल प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव 113 मत एवं नोटा में 482 मत प्राप्त किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू