उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक कुंदरकी विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 28.54 प्रतिशत चुनाव वोटिंग दर्ज हुई है। इसके बाद मुजफ्फरनगर की मीरपुर सीट पर अधिक मतदान हुआ है। कई पोलिंग बूथ पर समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायत की है तो कुछ मतदान केंद्रों पर पथराव व हंगामा देखने को मिल रहा है।
यूपी विधानसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग ने सुबह 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सभी नौ विधानसभा सीटों पर 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। तजा आंकड़ों के अनुसार अभी तक सबसे अधिक मतदान कुंदरकी सीट पर 28.54 प्रतिशत दर्ज हुआ है। दूसरे स्थान पर मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत के साथ अधिक वोटिंग हुई है। अन्य साथ विधानसभा सीटों में मझवां में 20.41, खैर में 19.18 प्रतिशत, फूलपुर में 17.68 प्रतिशत, करहल में 20.71, कटेहरी में 24.28 प्रतिशत, गाजियाबाद में 12.87 प्रतिशत और सीसामऊ में 15.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
वहीं मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान के बीच मतदाताओं को संघर्ष करना पड़ रहा है। पोलिंग बूथ पर हंगामे के चलते कई मतदाता बिना वोट डाले ही वापस लौट गए। मीरापुर सीट से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने समाजवादी पार्ट पर शांतिभंग करने के लिए बहार से लोगों को बुलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “बाहर से बुलाए गए हैं लोग। मदरसे और मस्जिदों में असलहों के साथ रोके गए हैं कई लोग। पुलिस हमारे लोगों को भगाकर दूसरे लोगों को शह दे रही है। फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। बुर्के में वोटर को पुलिस अगर नहीं देखेगी तो फर्जीवाड़ा होगा।”