प्रयागराज में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है और सभी दिग्गज नेताओं की नजर प्रयागराज की 12 विधानसभा सीटों पर है। आज मंगलवार को कई बड़े नेता संगमनगरी पहुंच रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, असदुद्दीन ओवैसी समेत अन्य शामिल हैं। यह अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार के लिए आ रहे हैं। ऐसे में यहां सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।
चार किमी. का होगा अमित शाह का रोड शो
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 फरवरी को अमित शाह जी दोपहर 1:00 बजे शहर पश्चिमी विधानसभा की प्रीतम नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3:00 बजे शहर उत्तरी एवं शहर दक्षिणी विधानसभा के लिए रोड शो करेंगे। जिसका शुभारंभ लालता स्वीट हाउस अल्लापुर से किया जाएगा जो लगभग 4 किलोमीटर का होगा। रोड शो मटियारा रोड, अलोपी बाग, मधवापुर सब्जी मंडी , बैरहना, कोठा परचा, राम भवन ,सुलाकी चौराहा से होते हुए लोकनाथ चौराहे पर समाप्त होगा।
अखिलेश करछना में करेंगे जनसभा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को करछना विधानसभा क्षेत्र के अंतहिया के मजरा गढ़वा खुर्द में जनसभा करेंगे। वह यहां के प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के लिए जनसभा करेंगे। अखिलेश लखनऊ से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर यहां से 11:50 बजे मजरा गढ़वा पहुंचेंगे। वहां से वह कौशांबी के सिराथू में दोपहर दो बजे पहुंचेंगे।
रसूलपुर चौराहे पर होगी ओवैसी की जनसभा
विधानसभा शहर दक्षिणी से AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी 3:00 बजे रसूलपुर चौराहा पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा भी साथ होंगे। उनका हेलीकॉप्टर केपी कॉलेज हेलीपैड पर लैंड करेगा वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच सभा स्थल रसूलपुर नरूला रोड पर पहुंचेंगे। वह प्रत्याशी मोहम्मद फरहान के समर्थन में सभा करेंगे। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता अफ़सर महमूद ने दी है।