देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, देश में 24 घंटों में 1 लाख 93 हजार नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से 60,182 लोग ठीक हो गए हैं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। तो वही कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 33 हजार 318 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
आपको बता दें, तीसरी लहर में एक्टिव कोरोना केस पहली बार 9 लाख के पार पहुंचे हैं। देश में अब कुल 3.60 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अब तक 4 लाख 84 हजार 355 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसी बीच पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए, कैप्टन ने ट्वीट पर यह जानकारी दी, कहां उन्हें कोरोना के हलके लक्षण है और वे होम आइसोलेशन में है।
तो वही उत्तर प्रदेश में बीते 24घंटों में कोरोना के 13 हजार 681 नए मामले सामने आए हैं। जिससे प्रदेश में एक्टिव किस की संख्या बढ़कर 57355 हो गई है, और यूपी में हर घंटे 570 नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। यूपी में कोरोना की तीसरी लहर भयानक होती जा रही है। मंगलवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई। मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर नगर गोंडा, आजमगढ़ में एक 1-1 मरीजों की मौत हुई है।
दूसरी ओर ओमिक्रॉन की लहर भी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के 37 जिलों को ओमिक्रॉन वैरीएंट ने अपनी चपेट में ले लिया है। इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा केस लखनऊ में है। लखनऊ में ओमिक्रॉन के 114 केस दर्ज किए गए हैं।