दुबौलिया /बस्ती। कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र सैलानियों के लिए राजनीति की दृष्टि से काफी मुफीद रहा । आजादी के बाद हुए विधानसभा चुनावों में दो ही ऐसे विधायक निर्वाचित हुए जो इस विधानसभा क्षेत्र के निवासी रहे बाकी हुए अब तक विधायक गैर विधानसभा क्षेत्र से आकर विधायक बने हैं ।
कांग्रेस से महुआडाबर निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय राम-लखन सिंह चार बार विधायक रहे और 1977 के चुनाव में इसी विधानसभा के भिउरा निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ओमप्रकाश सिंह उर्फ राम मिलन सिंह विधायक बने । इसके बाद 1980,1985 में कांग्रेस के अम्बिका सिंह विधायक बने जो गैर विधानसभा क्षेत्र के निवासी रहे । न1989एवं1991 के चुनाव में दूसरे विधानसभा क्षेत्र के निवासी थाना कृष्ण किंकर सिंह निर्दल चुनाव लड़ें और विजयी रहे । इसके बाद चेहरा एक पार्टी अनेक से विधायक बनने का दौर शुरू हो गया और राम प्रसाद चौधरी 1993,1997,2002,2007,2012 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा बसपा और सपा में शामिल होते हुए अपनी जीत का परचम लहराया और सूबे मे कैबिनेट में मंत्री भी बने ।राम प्रसाद चौधरी भी दूसरे विधानसभा के निवासी रहे लेकिन कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी मतदाताओं की निर्णायक भूमिका होने के कारण पिछड़ी जातियों के सहारे लगातार जीत हासिल करते रहे ।
भाजपा के बढ़ते ग्राफ से और मोदी लहर की संजीवनी पाकर 2017 में हरैया विधानसभा के मूल निवासी सी ए चंद्र प्रकाश शुक्ल ने लगातार दो दशक से भी अधिक समय से कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र पर कब्जा जमाए बैठे रामप्रसाद चौधरी को शिकस्त देकर विधायक बने और 2022 के इस चुनाव में पार्टी ने पुनः उन्हीं पर भरीसा जताया है दूसरी बार फिर चुनाव मैदान मे क्षहै। वहीं पांच बार विधायक रहे राम प्रसाद चौधरी इस बार स्वयं न लड़कर अपने बेटे कवींद्र उर्फ अतुल चौधरी को सपा के बैनर तले चुनावी मैदान में उतारा है। फिलहाल इस विधानसभा क्षेत्र से महज दो बार ही क्षेत्रीय निवासियों को विधायक बनने का मौका मिला है। बाकी दूसरे विधानसभा क्षेत्र के निवासी ही इस विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने है।
अयोध्या : गोसाईंगंज विधानसभा से सपा उम्मीदवार अभय सिंह नें किया नामांकन
अयोध्या। गोसाईंगंज विधानसभा से सपा उम्मीदवार अभय सिंह नें किया नामांकन,इस दौरान वो चुनाव में जहां एक तरफ विजय के प्रति आश्वस्त दिखे वहीं दूसरी तरफ विपक्षी की साजिश के तहत प्रशासन द्वारा पक्षपात का आरोप भी लगाया, उन्होंने बताया प्रशासन द्वारा इनके कार्यकर्ताओं पर अनायास फर्जी मुकदमे पंजीकृत किये जा रहे हैं व उनको भी प्रचार में बाधा पंहुचाने का कार्य जारी है।उन्होंने कहा जनता सब जान रही है गोसाईंगंज विधानसभा की जनता अभय सिंह बनकर चुनाव लड़ रही है, विरोधी अपनी पराजय को देख बौखलाहट में हैं और पार्टी समर्थकों को बदनाम करने के उद्देश्य से प्रोपोगंडा फैलाकर सहानुभूति लेने का प्रयास मात्र कर रहे हैं