यूपी के महामारी हुई आउट ऑफ़ कण्ट्रोल : संक्रमितो की बढ़ती संख्या से प्रशासन ही नहीं आम जन भी परेशान

अमेठी। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या ने जिला प्रशासन के साथ जिले के आम जन मानस की चिंता को बढ़ा दिया है। प्रवासी मजदूरों की आमद के झोंके खत्म होने पर एकाएक बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या एक महीने बाद ही नियंत्रण में आ गई थी और एक्टिव मरीजों की संख्या दहाई में आ गई लेकिन अनलॉक  शुरू होते ही लोगों की लापरवाही ने एक बार फिर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ाने के साथ सबके लिए चिंता पैदा कर दिया। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो 31 अगस्त से 6 सितंबर के बीच ज़िले में दस हजार से अधिक लोगों की जांच में 9555 की आई रिपोर्ट में 321 पॉज़िटिव लोग पाये गये ।

जिले का हाल यह है कि प्रतिदिन शाम को आने वाली रिपोर्ट में पाजिटिव की संख्या आधा सैकड़ा के आस पास आ रही है। अब तक जिले में कुल 1493 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें से 1102 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान समय जिले में 381 मरीज अस्पताल औऱ होम आइसोलेट होकर इलाज में चल रहे हैं। जिले में 10 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है। निरंतर बढ़ती पॉजिटिव की तादाद से निपटने के लिए जिले का प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी अरुण कुमार स्वयं प्रतिदिन एकीकृत कोविड कमाण्ड एन्ड कंट्रोल सेंटर में बैठकर समीक्षा करने के साथ ही आवश्यक उपाय करने के लिए निर्देश जारी कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जिले में इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। एल-1 व एल-2 स्तर के  कोविड अस्पताल की सुविधा जिले में ही उपलब्ध है और जल्दी ही एल-3 कोविड अस्पताल शुरू किया जा रहा है। लोग स्वयं भी सावधानी बरतें औऱ बहुत जरूरी होने पर कम से कम घर से निकले। शुरुआती लक्षण दिखने पर तत्काल जाँच कराकर इलाज लें। सभी के सहयोग से ही इस संक्रमण से लड़ा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...