
- नाबालिक रेप पीड़िता को नहीं मिल रहा इंसाफ
- पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवालिया निशान
- न्याय के लिए कई दिनों से लगा रही है पुलिस विभाग के चक्कर
- रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी शहर में घूम रहे हैं खुलेआम
यूपी . बाँदा में एक नाबालिक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है हालांकि नाबालिग युवती के साथ 7 महीने से लगातार युवकों के द्वारा शारीरिक और मानसिक शोषण किया जा रहा था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते युवती के द्वारा अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी लेकिन विगत दिनों आरोपी युवक के द्वारा युवती से फोन में बात करते समय युवती के भाई ने पकड़ लिया था जिसके कारण युवती ने अपने ऊपर हुए पूरे जुल्मों की दास्तान अपने परिजनों से बयां की उसके बाद युवती के परिजनों के द्वारा संबंधित थाने में जाकर मामले को दर्ज कराने का प्रयास किया गया लेकिन पुलिस ने मामले में हीला हवाली दिखाते हुए अभी तक मामले को संज्ञान में नहीं लिया है और ना ही इस घिनौने कृत्य को करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बताते चले की पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां बीते 7 माह पूर्व एक नाबालिक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है जिसमें युवती ने पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि मैं 7 माह पहले अपने घर से कोचिंग के लिए निकली हुई थी तभी मोहल्ले के रहने वाले कुछ लड़कों के द्वारा मुझसे यह पूछा गया कि कहां जा रही हो तब मैंने उसे बताया कि मैं कोचिंग जा रही हूं तो उन लोगों ने यह कहा कि आओ हम तुम्हें गाड़ी से तुम्हारी कोचिंग तक छोड़ देते हैं उसके बाद उन लड़कों के द्वारा मुझे बहला-फुसलाकर कोचिंग ना ले जाते हुए अन्य किसी अज्ञात स्थान में ले जाने का काम किया गया उन सभी 2 लोगों के द्वारा मेरे साथ बारी-बारी से बलात्कार जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया गया
इतना ही नहीं उन युवकों के द्वारा मेरे बलात्कार का वीडियो भी बनाने का काम किया गया था और जब मैंने उनसे इस घटना को अपने परिजनों व पुलिस से बताने की बात कही तो उन्होंने यह कहा कि हमने तुम्हारा बलात्कार करते हुए वीडियो बना लिया है अगर तुमने अपने घरवालों और पुलिस को इस विषय में बताया तो हम तुम्हारे इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल कर देंगे
इसी डर से मैं शांत रही और चुपचाप अपने घर चली आई इसके बाद से लगातार उन लोगों के द्वारा मुझे ब्लैकमेल किया जाने लगा और मेरा शारीरिक शोषण भी किया जाने लगा उन लड़कों के द्वारा फोन के माध्यम से मुझे लगातार मानसिक तौर पर परेशान भी किया जाता रहा लेकिन जब मैं एक दिन जरैली कोठी के रहने वाले शमीर नाम के लड़के से फोन पर बात कर रही थी तो मेरे बड़े भाई के द्वारा मुझे पकड़ लिया गया और जब मेरे साथ घर में अभद्रता हुई तो मैंने अपने साथ घटी हुई पूरी घटना को अपने परिवार के सामने खोल कर रख दिया.
मेरे परिजनों ने जब पूरी घटना को सुना तो उनके होश उड़ गए इतना सुनने के बाद मेरे परिजनों के द्वारा मुझे संबंधित थाने ले जाने का काम किया गया और जब थाने जाकर मैंने अपने साथ बीती हुई पूरी घटना को पुलिस के सामने रखा तो पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया वर्तमान में लगातार चार दिनों से हम लोगों के द्वारा पुलिस विभाग के चक्कर लगाने का काम किया जा रहा है लेकिन अभी तक पुलिस के द्वारा ना तो उन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और ना ही हमारे मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
जानिए इस घटना पर क्या कहते है अपर पुलिस अधीक्षक
वहीं दूसरी तरफ जब पूरे मामले की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल से ली गई तो उन्होंने बताया कि आज एक युवती के द्वारा तहरीर देते हुए अपने साथ छेड़खानी और बलात्कार के मामले की जानकारी दी गई है मामले को संज्ञान में लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है लिहाजा यह मामला काफी पुराना है उसके बाद भी युवती का मेडिकल परीक्षण कराते हुए मुकदमा दर्ज करने का काम किया गया है साथ ही उन युवकों की तलाश भी शुरू कर दी गई है युवकों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।











