मेरठ, । जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कार में चालक समेत 11 लोग सवार थे।
बिजनौर जिले के मंडावली निवासी अशरफ अपने परिवार के साथ मुम्बई में रहता है। 28 मार्च को अशरफ के बेटे सानू की शादी होनी थी। इस कारण पूरा परिवार सोमवार को मुम्बई से बिजनौर आ रहा था। पहले वह दिल्ली एयरपोर्ट से यमुनानगर पहुंचे और वहां से एक जाइलो कार में बिजनौर के लिए रवाना हुए। देर रात उनकी गाड़ी मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर मोड़ खुर्द गांव के पास सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और ट्रक पेड़ से टकरा गया। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोग एवं स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को कार से निकाला।
एसओ बहसूमा रविंद्र कांबोज के मुताबिक कार में 11 लोग सवार थे। मौके पर ही अशरफ और उनकी पुत्रवधू हिंना पत्नी अहसान की मौत हो गई। कार में पहले से ही बैठे खुर्शीद और उनके पौत्र सुहैल निवासी बिजनौर ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में अशरफ का बेटा शाहवेज, पत्नी अनीसा, बेटी नाजिश, सरताज जहां, मिथरा, अलफिया और चालक कय्यूम घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे की सूचना उनके परिवारों तक पहुंचा दी गई है। आसपास के लोगों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर थी।