यूपी: बाराबंकी में टकराई महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की बस, 4 लोगों की मौत

यूपी: बाराबंकी जिले में लोनी कटरा थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही एक ट्रैवलर वाहन ने एक खड़ी बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चार 4 लोगों की मौत और छह से अधिक लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया महाराष्ट्र से अयोध्या जा रही टैम्पो ट्रैवलर के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। जिससे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने वाली एक खड़ी बस में पीछे से टकरा गई। हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर व एक यात्री को अस्पताल ले जाने के समय मौत हो गई। छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों की पहचान कराई जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना