UP News : रामपुर उपचुनाव की अधिसूचना पर रोक, SC के निर्देश पर चुनाव आयोग का आदेश

लखनऊ (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर भारत निर्वाचन आयोग ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की अधिसूचना पर रोक लगा दी है। उपचुनाव की अधिसूचना दस नवम्बर को जारी होनी थी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने आज यहां बताया कि समाजवादी पार्टी के नेता मो0 आजम खान की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर उप चुनाव की अधिसूचना जारी करने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के आदेश के तहत अधिसूचना अगले आदेश तक जारी न किये जाने का निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमपी-एमएलए कोर्ट ने रामपुर से सपा के विधायक रहे आजम खान को तीन वर्ष की सजा सुनाई है। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने रामपुर विधानसभा की सीट रिक्त घोषित कर दी थी और फिर चुनाव आयोग ने वहां उपचुनाव की घोषणा करते हुए दस नवम्बर को उपचुनाव की अधिसूचना जारी करने की तिथि निर्धारित की थी।

खबरें और भी हैं...