UP: Odisha Sampark Kranti Express 2 टुकड़ों में बंटी, गाजियाबाद में टला बड़ा ट्रेन हादसा

गाजियाबाद। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कपलिंक टूटने से शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दो हिस्सों में बंट गई।

गनीमत रही कि आउटर पर होने के कारण ट्रेन की गति धीमी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने कपलिंक ठीक कर करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को गाजियाबाद की ओर रवाना किया। हादसे के दौरान ट्रेन में सवार यात्री बेहद घबरा गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, साहिबाबाद रेलवे अधीक्षक वीरेंद्र गुप्त ने इस सम्बंध में किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया।

खबरें और भी हैं...