UP Panchayat Chunav : फरवरी में हो सकते हैं चुनाव, यहाँ लीजिये पूरी जानकारी

दिसंबर के आखिर तक पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav) को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक बार फिर चुनाव आयोग बैलेट पेपर (मतपत्र) के सहारे ही चुनाव कराने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, आयोग फरवरी महीने में चुनाव कराने की तैयारी में है. इसलिए जिलों में मतपत्र भेजे जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. 


कोविड-19 वजह से चुनाव में देरी
दिसंबर आखिरी में सदस्यों और प्रधानों के कार्यकाल खत्म हो रहे हैं. ऐसे में अब तक चुनाव हो जाना चाहिए था. लेकिन कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण को देखते हुए चुनाव की घोषणा नहीं की गई है. जानकारी के मुताबिक, कार्यकाल खत्म होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी कार्यभार संभाल सकते हैं. हालांकि, बिना चुनावी तारीखों की घोषणा के प्रत्याशी पूरी तैयारी में लग गए हैं.

खबरें और भी हैं...