गोरखपुर में बहा खून, जिला पंचायत सदस्य की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या का लगाया आरोप


गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के गगहा-गजपुर मार्ग पर बुधवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव की तैयारी कर रहे 37 वर्षीय रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने चुनावी रंजिश में हत्या का आरोप लगाया। पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ घटना के खुलासे में लगी हुई है। हत्याकांड को लेकर क्षेत्र में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में गगहा बाजार पूरी तरह बंद रहा। घटना के बाद से ही मृतक के गांव समेत गगहा बाजार पुलिस छावनी में तब्दील रही। मृतक के परिजनों को मनाने में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए है। पर परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को पूरी हुए बिना शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार नही है।


गगहा थाना क्षेत्र हटवां निवासी कन्हैया लाल के बेटे रितेश गगहा के वार्ड नम्बर 51 से जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। बुधवार की रात वह क्षेत्र भ्रमण के बाद गजपुर मार्ग पर अपनी डस्टर कार पर बैनर लगवा रहे थे। इसी दौरान बड़हलगंज की तरफ से हेलमेट लगाकर आए बाइक सवार दो युवक रितेश के पास रुके। पीछे बैठे युवक ने बाइक से उतरते ही रितेश को गाली दी और सामने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

एक गोली रितेश की कनपटी जबकि दूसरी सीने में लगी। गोली लगते ही रितेश गिर गए और बदमाश मौका मिलते ही मेहदिया गांव की तरफ फरार हो गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल रितेश मौर्य की हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि इसे चुनावी रंजिश के साथ ही अन्य रंजिश से जोड़कर भी देखा जा रहा है। रितेश पिछले बार भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े थे। उस बार उनकी काफी कम वोट से हार हुई थी। मृतक के परिजनों ने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता में हत्या का आरोप लगाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही। पुलिस की कई टीमें हत्यारों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही। पुलिस आधा दर्जन से अधिक लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही।

दो बच्चों के पिता थे रितेश मौर्य


मृतक रितेश मौर्य दो बच्चों के पिता थे। बड़ी बेटी दस साल की है जबकि बेटा आठ साल का है। दो भाइयों में बड़े रितेश के पिता कन्हैया की गगहा में बीज भंडार की दुकान है। छोटे भाई गुड्डू पिता के साथ दुकान पर बैठते हैं। रितेश का राजनीति में रूझान था इसलिए वह लम्बे समय से राजनीति में ही सक्रिय थे। गगहा इलाके में उनकी काफी अच्छी छवि थी। पिछली बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनाव लड़कर उन्होंने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। मामूली अंतर से चुनाव हारने के बाद उनकी इस बार की जीत पक्की मानी जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने बताया कि सीसीटीवी व घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की जा रही है। रितेश इससे पूर्व भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके थे। चुनावी रंजिश के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है। पुलिस की कई टीमें घटना के खुलासे के लिए लगी हुई है।

खबरें और भी हैं...