यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया गया है। यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त 2024 को करवाई जाएगी। यह परीक्षा प्रतिदिन 2 पालियों में आयोजित की जाएगी और प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
इस परीक्षा का आयोजन पहले 17 और 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने के अंदर दोबारा से परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया था। अभी परीक्षा में शामिल होने वाले रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड निर्धारित समय पर अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रवेश पत्र जारी कर देगा, जिसे अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।