पीलीभीत। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले की जाँच के सन्दर्भ में आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। आम आदमी पार्टी ने जांच हाई कोर्ट की निगरानी में करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में ज्ञापन के माध्यम से पार्टी ने कहा कि एक ओर जहाँ यूपी में बेरोजगारी दर निरंतर बढ़ रहीं हैं और दूसरी ओर बमुश्किल निकल रहीं भर्तीओं के परीक्षा पेपर भी लीक हो जाते हैं, साथ ही नकल माफिया भी सक्रिय हैं। विगत 17 और 18 फ़रवरी को हुए भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से कड़ी मेहनत करने वाले लाखों परीक्षार्थियों की मेहनत पर पानी फिर गया है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में युवाओं के जोरदार विरोध – प्रदर्शन के दबाव में सरकार ने परीक्षा रद्द की, उसके बाद व्यवस्था पर सवाल उठना वाज़िब हैं कि सरकार के लापरवाही या भ्रष्टाचार के कारण पेपर लीक हुआ और प्रतिभाओं के साथ अन्याय।
आम आदमी पार्टी ने मांग पत्र में चार सूत्रीय बिंदुओं पर जांच को हाईकोर्ट की निगरानी में कराने, पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई, एक माह के अंतराल में दोबारा परीक्षा करना और भविष्य में पेपर लीक न होने जिम्मेदारी सरकार को लेने की मांग की है। राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी विजय कुमार को सौंपा गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला महासचिव एड० सजंय कुमार, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति रामसिंह , जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग रामचन्द्र, हरप्रसाद , परवेज , ब्लॉक अध्यक्ष ललौरीखेड़ा देबदत्त मिश्रा , आशिक मदार आदि मौजूद रहे।