लोकसभा चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी बड़ा झटका लगा है दरअसल BSP नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए है सूत्रों के मुताबिक सपा उन्हें एमएलसी बना सकती है। गुड्डू जमाली के सपा में शामिल होने से आजमगढ़ में पार्टी और मजबूत होगी। इस सीट पर हुए पिछले उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव की हार के लिए बहुत हद तक जिम्मेदार बताए जा रहे है। 2 बार विधायक रहे जमाली ने 2022 विधानसभा चुनाव आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव के खिलाफ लड़ा था। लखनऊ में गुड्डू जमाली ने सपा जॉइन करते ही सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इतनी बेईमान सरकार मैंने आज तक नहीं देखी है। राम की कसम खाकर झूठ बोलते हैं।
गुड्डू जमाली ने कहा कि मैं पढ़ा लिखा जिम्मेदार हूं और मैं सौदा नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल-दिमाग ने कहा कि यही विकल्प है उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल देश की स्थिति समझ सकता हूं. आज दो खेमा है. एक जो देश को तोड़ना चाहता है और एक जो देश को जोड़ना चाहते हैं. जमाली ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि कोई हमें मजहब के नाम पर बांट सकता है लेकिन आज जो हो रहा है वह देखकर बहुत दर्द होता है