यूपी विधानसभा में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 को मंजूरी मिली है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से एसकेएस इंटरनेशनल निजी विश्वविद्यालय मथुरा की स्थापना के लिए संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश किया गया था। वही इसे पेश करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षा के उन्नयन की दिशा में यह बड़ा कदम है।
सदन में इस विधेयक पर चर्चा करते हुए सपा के सचिन यादव ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय केवल डिग्री बाटने का काम कर रहे है। प्रवेश और नियुक्तियों में आरक्षण नियमों की अनदेखी हो रही है हालांकि, कांग्रेस और सपा के सदस्यों ने इस संशोधन प्रस्ताव के खिलाफ संशोधन प्रस्ताव रखा और इसे प्रवर समिति के सुपुर्द करने की मांग की है। इसके बावजूद, विधेयक बहुमत से पारित हो गया है।