यूपी : पहले डाला दसवीं की छात्रा पर पेट्रोल फिर लगा दी आग, इलाज के दौरान मौत….

आगरा/लखनऊ,.  उत्तर प्रदेश में आगरा के मलपुरा क्षेत्र में 18 दिसम्बर को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाई गई दसवीं की छात्रा ने उपचार के दौरान दिल्ली स्थित सफदरगंज अस्पताल में रात करीब दो बजे दम तोड़ दिया।

पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलपुरा इलाके में लालऊ गांव निवासी हरेन्द्र की 16 वर्षीय पुत्री कुमारी अंजली अशरफी देवी इंटर कॉलेज से दसवीं में पढ़ती थी। छात्रा 18 दिसम्बर को दोपहर करीब एक बजे पैदल स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पेट्रोल डालकर उसे जलाया दिया था और उसे जलता छोड़कर फरार हो गये थे ।

उन्होंने बताया कि करीब 70 प्रतिशल झुलसी छात्रा को पहले आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और बाद में उसे दिल्ली स्थित सफरदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उपचार के दौरान रात करीब दो बजे उसकी मृत्यु हो गई ।

प्रवक्ता के अनुसार इस सिलसिले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि पेट्रोल डालने वाले दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे । पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है ।

गौरतलब है कि छात्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं ।

इस  घटना पर महिला आयोग गंभीर,दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई

यूपी  की राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम ने गत 18 दिसम्बर को आगरा के मलपुरा क्षेत्र में दसवीं की छात्रा को जलाकर मारने की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली।

उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कराये जाने के निर्देश दिये।

राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि आगरा के वरिष्ठ पुलिस अमित पाठक ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी दी है तथा बताया है कि पीड़ित परिवार ने अभियुक्तों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पीड़िता को बेहतर चिकित्सा के लिए सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली रेफर किया गया था ,जहां उपचार के दौरान रात उसकी मृत्यु हो गई ।

श्रीमती बाॅथम ने आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित, को मौके पर जाकर पीड़िता के परिवार से भेंट करने और प्रकरण की स्थलीय जांच के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक