लखनऊ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर लखनऊ में बारिश होने से लोग घरों में दुबके रहे राजधानी में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। बारिश के बाद ठंड बढ़ गई तो कहीं बदली और धूप की लुकाछिपी के बीच चली सर्द हवाओं ने सिहरन बढ़ा दी इस बीच लखनऊ सहित गाजियाबाद जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 12 जनवरी तक बंद रहेंगे।
वहीं गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने 12 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। लखनऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस संबंध में रविवार को छुट्टी का आदेश जारी किया है. मौसम विभाग ने पहले ही ठंड की चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि पहाड़ों पर सक्रीय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। आने वाले कुछ दिनों तक इसके जारी रहने के आसार हैं।