
उत्तर प्रदेश में कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल 7 फरवरी से शुरू होंगे. कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. फिलहाल, सिर्फ कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों के लिए ही ऑफलाइन क्लासेज शुरू किए जाने का फैसला लिया गया है. अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के अनुसार, 7 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन किया जाएगा.
बता दें, उत्तर प्रदेश में स्कूल बीते करीब एक महीने से स्कूल बंद चल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार हो रही गिरावट को देखते हुए स्कूलों को खोलने के लिए बार-बार मांग की जा रही थी. स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन (School Managers Association) की तरफ से भी 7 फरवरी से ऑनलाइन क्लासेज को बंद करने का ऐलान कर दिया गया था. उधर, मुख्यमंत्री की तरफ से भी गोरखपुर की एक रैली के दौरान स्कूलों को 6 फरवरी के बाद खोलने की घोषणा की गई थी.
सरकार के फैसले का स्वागत
अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की ओर से शासन के इस फैसले का स्वागत किया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेस से पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. बच्चे घरों में बैठे थे. जबकि, बोर्ड की परीक्षाएं सिर पर हैं. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. अब उनको स्कूल में आकर पढ़ने का मौका मिलेगा. उधर, एसोसिएशन की ओर से शासन की ओर से फीस न बढ़ाने के आदेश को भी न मानने की घोषणा की गई है.