Seema Pal
उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा नर्सरी से आठ तक की कक्षाओं को बंद कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक और जूनियर स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह आदेश राज्य के सभी यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आइसीएसई, मदरसा एवं अन्य बोर्डों के स्कूलों में लागू होगा।
बता दें कि मेरठ जिले में डीेएम दीपक मीणा ने पहले नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 1 से 5 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया था। लेकिन बाद में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 14 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते मेरठ में अब नर्सरी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दी गई हैं।
इसके साथ ही प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शीतकालीन अवकाश की मांग हो रही है।