यूपी शिक्षक भर्ती परीक्षा: लखनऊ में परीक्षा दे रहे नौ सॉल्वर गिरफ्तार

Related image

लखनऊ.  उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को नौ सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी सहायक भर्ती परीक्षा में दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे।

एडीजी जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने एसटीएफ की टीम के साथ नेशनल इंटर कॉलेज में छापेमारी की। सघन कार्रवाई के दौरान एसटीएफ ने इस केन्द्र से नौ पेपर सॉल्वरों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दे रहे थे। सभी से पूछताछ की जा रही है, इनके नाम देर शाम तक खोले जाएंगे।