प्रतापगढ़ । जिले में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार तड़के पुलिस को चुनौती देते हुए डायल 100 के हेड कॉन्स्टेबल भोला नाथ को गोली मार दी। घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर किया गया है।
बदमाशों ने वारदात को अंजाम उस वक्त दिया, जब वह नगर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर भुपियामऊ पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।
पुलिस के मुताबिक भुपियामऊ पुलिस चौकी के चौराहे पर पुलिस कर्मियों द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी एक बाइक पर दो युवक आए जिन्हें रोकने पर और तेजी में मोटरसाइकिल को भगाने लगे। वहां मौजूद डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने बाइक का जैसे ही पीछा किया बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिससे सिपाही भोलानाथ घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे और सिपाही को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।