यूपी विधानसभा चुनाव 2022: दूसरे चरण के मतदान में युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन पांच राज्यों में सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को संपन्न हुआ।

बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह, मतदाताओं की लंबी कतार

तीनों राज्यें के विधानसभा चुनाव में सभी उम्र के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। विशेष रूप से बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। सभी लोग वोट डालने के लिए अपने नंबर का इंतजार करते हैं। प्रशासन और चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सहारनपुर और बरेली में EVM खराब

यूपी में दूसरे चरण के मतदान के बीच सहारनपुर में वोटिंग मशीन नहीं चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र में लोग पिछले एक घंटे से लाइन में खड़े हैं और वोट डालने का इंतजार कर रहे हैं। यहां ईवीएम काम नहीं कर रही है।

बरेली के एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बरेली में हर बूथ पर पुलिसकर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है। जिला अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। सुबह के वक्त कुछ जगहों से ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी जिन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में मतदान किया। वोट डालने के बाद धामी ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घरों से बाहर आएं और वोटिंग के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दीजिए। हम आश्वत है कि इस बार राज्य की जनता हमें 60 से ज़्यादा सीटें देकर आशीर्वाद देगी।

यूपी : योगी सरकार में 5 मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में बीजेपी की योगी सरकार में पांच मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा। जिनमें शाहजहांपुर-वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बिलासपुर-जलशक्ति मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं-नगर विकास मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी-माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और नकुड़-आयुष मंत्री डॉ. धर्म सिंह शामिल हैं। इन नौ जिले में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहॉंपुर में वोटिंग हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें