यूपी : गैर प्रांतो से पहुँचे मजदूरो को भेजा गया क्वॉरेंटाइन

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। गैर प्रांतों में नौकरी करने गए मजदूरों की घर वापसी जारी है। सैकड़ों की संख्या में आ रहे मजदूरों को पुलिस ने घाघरा घाट पर रोककर थर्मल स्कैनिंग करके क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया है। बृहस्पतिवार को गैर प्रांतों से चार सौ की संख्या में मजदूर ट्रक,डीसीएम, पीकप और पैदल चलकर अपने अपने घरो को जा रहे थे।

घाघरा घाट पर पुलिस ने सभी मजदूरों को रोक लिया।घाघरा घाट पर डा.अशोक कुमार सिंह, डा.नीतू सिंह, डा.अमरेंद्र पाठक ने गैर प्रान्तों से आ रहे सभी मजदूरों की थर्मल स्केनिंग कर जांच की गयी।थर्मल स्केनिंग के बाद कोरोना के लक्षण न मिलने पर गैर जिले के मजदूरों को भेज दिया गया।बहराइच के 140 मजदूरों को क्वारंटाइन के लिए बुद्धा पब्लिक स्कूल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक बृजेंद्र पटेल ने बताया की गैर प्रांतों से मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है ।पुलिस और डॉक्टरों की टीमें 24 घंटे मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं। जांच के बाद ही किसी को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...