भास्कर समाचार सेवा
नूरपुर।नगर पालिका परिषद नूरपूर परिसर मे सभासदो ने धरना प्रदर्शन कर नगर पालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार ,धांधली से आक्रोशित व नगर पालिका अध्यक्ष की खामोशी से छुब्द होकर पालिका बैठक का बहिष्कार किया व हंगामा किया ।सभासदो द्वारा बताया गया की नगर पालिका परिषद के अधिकारिकगण व सभासदो के बीच कुछ प्रासताव को लेकर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई थी।जिसमे सभी के विचार विमर्श से कुछ प्रस्ताव पारित किए गए थे।बीते दिन जब उन प्रस्ताव के संबंधित सभासदो ने जानाकरी ली तो वह पूरे नही पाए गए।भ्रष्टाचार मे लिप्त नगर पालिका कर्मचारी अपने को घिरता देख सभासदो पर भङक गए। ओर पालिका से जाने को कहा।जिससे सभासदो ने नाराजगी जताई ओर पालिका परिसर मे भ्रष्टाचारों को लेकर हंगामा किया।हंगामा होता देख पलिका कर्मियो ने सभासदो से अभद्र व्यवहार किया।जिससे नाराज समस्त सभासदो ने बोर्ड की बैठक भी निरस्त कर दी।सभासदो का कहना है की जबतक भ्रष्टाचारों की जांच कर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी सभासदो द्वारा विरोध जारी रहेगा।इस दोरान एडवोकेट सिराजुद्दीन,मो आसिफ,राजेन्द्र सिंह,मोहसिन,मो युसुफ,वसीम अहमद,गुरमीत सिंह, फुरकान अहमद,शहाबुद्दीन,आफताब अहमद, कैलाश सिंह, असलम मलिक, आशाराम सिंह, मुसर्रत जहाँ,फैमीदा खातून,नाजिया परवीन,नीतू देवी,फरहाना खातून फरीदा खातून आदी मौजूद रहे।