घाघराघाट के हाइवे पर किसान नेताओ का हंगामा

राजभवन की ओर कूँच कर रहे नेताओ को पुलिस ने रोका

अशोक सोनी / सिराज अली

https://youtu.be/rznRcyOKNo4

जरवल/बहराइच। राजभवन का घेराव करने जा रहे किसानों को रोकने पर लखनऊ बहराइच हाइवे एनएच 927 पर घाघराघाट रेलवे स्टेशन के निकट धरना प्रदर्शन कर रहे हैं किसान राष्ट्रीय नेतृत्व  के आह्वान पर ट्रैक्टर ट्राली और दोपहिया वाहनों को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रहे थे किसान किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा और महासचिव मोहनलाल वर्मा के नेतृत्व मे सैकडों किसान कर रहे प्रदर्शन खुफिया इकाई भी अलर्ट पुलिस किसानों को किसी भी कीमत पर आगे बढने की इजाजत नही दे रही।जिससे किसान नेताओ के बीच वाक युद्ध भी देखा गया।जिससे आवाजें मे भी छोटे बड़े वाहनों को आवाजें मे भी दिक्कत हो रही है।

खबरें और भी हैं...