
फतेहपुर भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर । मंगलवार को जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक युवक की वार्ड ब्वाय के इंजेक्शन लगाने के बाद तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। म्रतक के स्वजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर इलाज में कोताही व लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के अशोक कुमार अपने बीमार पुत्र को बीती देर शाम सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया था। जिसको सीने में कुछ दिक्कत थी। इलाज के दौरान वार्ड में तैनात वार्ड ब्वाय ने मरीज को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके तुरन्त बाद मरीज की तबियत सुधरने की बजाय अधिक बिगड़ गई।
उसको सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मरीज के तीमारदार पीड़ित पिता अशोक कुमार ने इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों को बेटे की पल पल बिगड़ती तबियत के बारे में अवगत कराते हुए डॉक्टरों से अपने बीमार बेटे को देखने की मिन्नतें की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। डॉक्टरों ने बीमार को देखना मुनाशिब नहीं समझा।
गलत इंजेक्शन लगाने व डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
उचित इलाज न मिलने से बीमार की कुछ समय पश्चात दर्दनाक मौत हो गई। बीमार बेटे की मौत की खबर सुनते ही पिता अशोक कुमार अस्पताल परिसर के इमरजेंसी वार्ड में ही बेसुध होकर गिर पड़े। जिन्हें काफी देर बाद होश आया। पीड़ित पिता ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टरों पर बीमार बेटे के इलाज में कोताही व बेपरवाही बरतने का आरोप लगाया है। जिन्होंने अपने बीमार बेटे की मौत का जिम्मेदार अस्पताल प्रशासन को ठहराया है। जिन्होंने ड्यूटी में तैनात डाक्टरो के खिलाफ अस्पताल प्रशासन सीएमओ को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
हालांकि इस सम्बन्ध में जब सीएमओ से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सेलफोन हमेशा की तरह स्विच ऑफ बताने की वजह से उनसे बात नहीं हो पाई जबकि डिप्टी सीएमओ इश्तियाक अहमद ने मामले से अनभिज्ञता जताते हुए मामले की जांच करवा दोषी पाए जाने पर डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कही है।