
बांदा। सदर विधानसभा के मौजूदा विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी के सम्मान समारोह में अचानक पहुुंचे कुछ अराजकतत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया और आपस में मारपीट की नौबत आ पहुंची। हालांकि एक पक्ष ने जहां विधायक के गुर्गों पर हंगामा करने का आरोप लगाया है, वहीं दूसरे पक्ष ने इसे आपसी विवाद व मारपीट बताया है।
मंगलवार को शहर के एक होटल में साहू राठौर चेतना महासभा के तत्वावधान में समाज की आवश्यक बैठक चल रही थी। समाज के संभ्रांत लोगों ने मौजूदा विधायक व भाजपा के उम्मीदवार प्रकाश द्विवेदी को अपने समाज की हितकारी मांगों को लेकर उन्हें बुलाया। जैसे ही सदर विधायक श्री द्विवेदी वहां पहुंचे, समाज के कुछ लोगों ने उनकी मौजूदगी का विरोध शुरू कर दिया। समाज के बड़े धड़े ने विधायक के पक्ष में बात कही तो विवाद शुरू हो गया, मामला धक्का मुक्की और मारपीट तक पहुंच गया। किसी तरह से समाज के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत किया।

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने खुद को पूरे मामले से अलग बताया है। साहू समाज के लोगों ने सदर विधायक काे सम्मानित किया और उन्हें समाज के लिए हितकारी मांगों का मांग पत्र सौंपा। विधायक चुनाव जीतने के बाद वह साहू समाज की सभी मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर साहू राठौर चेतना महासभा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण साहू, युवा जिलाध्यक्ष विजय साहू, जितेंद्र राज साहू आदि लोग शामिल रहे। उधर डीएम कालोनी स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में व्यापारी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सभी व्यापारियों ने समर्थन देने का ऐलान किया।