
कन्नौज । उत्तर प्रदेश की इत्र नगरी कन्नौज के लिए शुक्रवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कम्प मच गया। प्रशासन के साथ पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर पूरा इलाका सील कराते हुए सेनेटाइजेशन कराना शुरु कर दिया है और युवक के सम्पर्क में आए लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में जुट गया है। वहीं युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करते हुए स्वस्थ विभाग की टीमें इलाज में जुट गई है। कोरोना पॉजिटिव आया युवक बीती आठ अप्रैल को राजस्थान से लॉक डाउन के बीच घर लौटा था।
जिले के ठठिया इलाके में स्थित बदलेपुर में रहने वाले युवक राजस्थान के भिवाड़ी की एक फैक्ट्री में काम करता है। कोरोना वायरस के चलते देश में लॉक डाउन होने के बाद किसी तरह से वह बीते माह 28 मार्च को घर लौटा। यहां आने के बाद वह परिवार के साथ बिना स्वास्थ्य विभाग को बताए रह रहा था। दो दिन पूर्व अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगे। इस पर वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। जहां उसके बाहर से आने की जानकारी पर स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले से सीएमओ को बताते हुए जिलाधिकारी को प्रकरण से अवगत कराया। जिसके बाद उसका सैम्पल लिया गया। शुक्रवार को युवक की जांच में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि मिलते ही होश उड़ गए। आनन—फानन कोरेंटाइन से निकालते हुए युवक को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया।
जिलाधिकारी ने तुंरत अफसरों के साथ पॉजिटिव आए युवक के क्षेत्र को सील करा दिया। उन्होंने पूरे गांव को सेनेटाइज कराया और युवक के परिवार वालों व उसके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के परिजनों को कोरेंटाइज कराते हुए सैम्पल लेकर रिपोर्ट के लिए भेज दिए हैं।
फिलहाल इत्र नगरी में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने पर प्रशासन में नींद उड़ा दी है। इसके साथ ही जिले के लोगों में इसके फैलने की आशंका भी पैदा कर दी है। सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना पॉजिटिव युवक कोई जमाती नहीं है। मामले में कन्नौज प्रशासन का कहना है कि राजस्थान से लौटे युवक में कोरोना पॉजिटिव आई है, लेकिन खास बात यह है कि उसे किसी भी प्रकार के कोरोना के संक्रमित लक्षण नहीं मिले हैं। लेकिन रिपोर्ट में पुष्टि होना ही बहुत बड़ा खतरे के संकेत हैं। फिलहाल युवक को आइसोलेशन में रखते हुए इलाज शुरु कर दिया गया है।













