जिला महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए आशाओं द्वारा अवैध वसूली को लेकर हुआ हंगामा

भास्कर ब्यूरो
हाथरस। जिला महिला अस्पताल में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं इसका खुलासा एक बार फिर हुआ। यहां अल्ट्रासाउंड के नाम पर महिला मरीजों से खुलेआम अवैध वसूली की जा रही है। मरीजों से दो-दो सौ रुपये वसूल किए जाते हैं। जो मरीज व तीमारदार रुपये नहीं देते उनका नंबर तीन से चार दिन बाद लगता है। मजबूरन मरीज व तीमारदार रुपये देकर अल्ट्रासाउंड कराते हैं। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मरीज रेखा ने बताया कि किसी आशा को 200 रुपये देने के बाद उसका अल्ट्रासाउंड करा दिया गया। वहीं किला गेट निवासी अनीता ने बताया कि वह 5 दिन से चक्कर लगा रही है। मंगलवार को भी वह जिला अस्पताल गई वहां पर आशा ने अल्ट्रासाउंड कराने की एवज में 200 मांगे, आशा ने अनीता से लाइन में ना खड़ा करने की बात कही। 200 रुपये की अवैध वसूली को लेकर महिला जिला अस्पताल में कुछ देर के लिए हंगामा कट गया। महिला जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ शैली सिंह ने अल्ट्रासाउंड रूम पर पहुंच कर मरीजो से पूछताछ की। इस दौरान मरीजों ने आशाओं द्वारा 200 रुपये लेने के आरोप लगाए। महिला सीएमएस की मौजूदगी में एक आरोपी आशा नाम की महिला को पकड़ लिया गया। फिर पुलिस को बुलाकर आशा नाम की महिला को पकड़वा दिया गया। लेकिन किसी मरीज द्वारा लिखित शिकायत न देने के कारण महिला को छोड़ दिया गया है। महिला जिला अस्पताल में इस प्रकार का यह नया मामला नही है यहां ऐसे मामले पहले भी कई बार देखने को मिले हैं।

खबरें और भी हैं...