कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र महमूद खलील के प्रत्यर्पण को अमेरिकी कोर्ट ने दी मंजूरी, देश को हो सकता है खतरा

न्यूयॉर्क। महमूद खलील के भी प्रत्यर्पण को अमेरिकी कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। इमिग्रेशन जज जेमी ई. कोमन्स ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र महमूद खलील के अमेरिका से डिर्पोटेशन को मंजूरी दे दी है।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अमेरिकी सरकार ने खलील की मौजूदगी के बारे में ‘स्पष्ट और ठोस सबूत’ पेश किए हैं, जो यह साबित करते हैं कि उनकी मौजूदगी संभावित रूप से देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है। जज के अनुसार, यह स्थिति निष्कासन के लिए कानूनी आधार को पूरा करती है।

इस फैसले के खिलाफ खलील की कानूनी टीम ने तीखी आलोचना की है। उनके वकील, मार्क वैन डेर हाउट, ने कहा है कि यह सुनवाई उचित प्रक्रिया का उल्लंघन है और इसे एक राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य असहमति को दबाना है। उन्होंने दावा किया कि यह कार्रवाई इमिग्रेशन कानून के अभिप्राय के विपरीत है और इससे खलील के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट