अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने दिया इस्तीफा..

Image result for अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस

वाशिंगट । अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। मैटिस ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नाम प्रेषित त्यागपत्र में कहा है कि राष्ट्रपति को अपने सचिव चुनने का अधिकार है, तो सचिव का भी अधिकार है कि अगर उसके विचार राष्ट्रपति से मेल नहीं खाते हैं, तो उसका पद पर बने रहने का भी कोई औचित्य नहीं है। अमेरिकी मीडिया में पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही थी कि उनके विचार ट्रम्प से मेल नहीं खा रहे हैं। बुधवार को सीरिया से ‘अकस्मात’ अमेरिकी सेनाओं की वापसी के ट्रम्प के निर्णय से रक्षा मंत्री सहमत नहीं थे। इसलिए उन्होंने सुबह ही अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति को प्रेषित कर दिया।

इस त्यागपत्र को लेकर राजनीतिक क्षेत्रों में तीव्र प्रतिक्रिया आ रही है। चार स्टार मैरीन जनरल सेंट्रल कमान के मुखिया रहने के बाद वह इराक और अफगानिस्तान में भी अमेरिकी सेनाओं की कमान संभाल चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ जिम मैटिस ने भी 20 जनवरी 2017 को रक्षा सचिव का पदभार संभाला था, जो दो वर्ष के लिए था। इसलिए उन्होंने विशेष रूप से आग्रह किया है कि वे 28 फरवरी 2019 से पदमुक्त होना चाहेंगे।

उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति के लिए अगला रक्षा सचिव चुनने के लिए पर्याप्त समय होगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्विटर पर त्यागपत्र की पुष्टि करते हुए कहा है कि मैटिस अगले साल फरवरी के अंत तक पदमुक्त हो जाएंगे।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें