
गोरखपुर। विद्यार्थी के रूप में छात्र जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं उसे राष्ट्र, समाज एवं स्वयं के निर्माण में लगाएं तभी शिक्षा सार्थक होगी।
यह बातें मुख्य नियंता डा. रामेश्वर पांडेय ने कही। वे नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज बड़हलगंज में अंग्रेजी विभाग के स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्रों के विदाई समारोह पर संबोधित कर रहे थे। वर्चुअल माध्यम से प्राचार्य डा. राकेश कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन की विभिन्न समस्याओं से प्राप्त ज्ञान को व्यवहारिकता में लाने से मुश्किलों से निपटा जा सकता है। कार्यक्रम को डा. रत्नेश कुमार पांडेय, डा. अमरेंद्र चौबे, डा. मनीष पांडेय ने भी संबोधित किया। संचालन डा. दीवाकर त्रिपाठी व आभार ज्ञापन डा. अखंड चंद कौशिक ने किया। इस अवसर पर अंशु वर्मा, नीलम मिश्रा, कविता आदि मौजूद रहे।










