जरूरतमंद वितरित कंबलों का इस्तेमाल करें –वसीम अहमद सब्बाक

भास्कर समाचार सेवा

मुरादनगर। संस्था सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने नगर की कच्ची सराय कॉलोनी स्थित एमटीएफ़ जूनियर हाई स्कूल में ज़रूरत मंदों को कड़के की सर्दी के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। लगभग 120 कंबल वितरण किए गये। मुख्य अतिथि आज़ाद समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश सचिव निज़ाम चौधरी ने कंबल वितरित किए। निज़ाम चौधरी ने कहा कि वह संस्था की मदद करते रहते हैं। बिना किसी भेदभाव के समाज के हर तबके के व्यक्तियों की संस्था मदद करती है। उत्तर प्रदेश पश्चिम के कन्वीनर एम डी जावेद ने बताया कि संथा सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर पूरे मुल्क के 15 राज्यों में हर साल कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन करती है। जिसमें मुल्क के सभी धर्म के ज़रूरत मंद परिवारों को कंबल निःशुल्क दिए जाते हैं। कार्यक्रम में सभी धर्मों के मानने वाले व ज़रूरत मंद लोगों का ख़्याल करने वाले लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं और संस्था की भरपूर मदद करते हैं। लोगों की मदद से संस्था इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बेहतर अन्दाज़ में करती है। इस कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र जनाब नईम अंसारी नगर कनविनर इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभायी। कार्यक्रम में पत्रकार वसीम अहमद सब्बाक ने लोगों को कंबल वितरित करते हुए कहा कि जिन जरूरतमंदों को यह कंबल वितरित किए जा रहे हैं वह इसका इस्तेमाल करें और अगर उनको कंबल मिलने के बाद यह एहसास होता है कि इसके हकदार उनसे भी कही ज्यादा कोई और अन्य जरूरतमंद, असहाय, बेसहारा लोग है तो वह उनको कंबल देने का काम करें। शेरदिन मलिक अमीर ए मुक़ामी जमात ए इस्लामी हिन्द मुरादनगर, हाजी आशिम अली, हाजी रियासत अली, हशमत ख़ान, असलम परवेज़, डॉक्टर मुशर्रफ बैग, डॉक्टर शहज़ाद गुलशन, डॉक्टर मोहसीन सैफ़ी, मास्टर शफ़ीक़, हारिश ख़ान, राशिद पत्रकार, अबशारुल हक़ पत्रकार,विक्की मिश्रा , गुड्डू पत्रकार, मैम्बर नूर हसन अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें