ये फूल बना देगा आपकी जिंदगी, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…

कमल का फूल ऐसे बना देगा आपकी जिंदगी

कमल का फूल बहुत पवित्र, पूजनीय, शांति-समृद्धि और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है। यह सुख का सूचक है। इसीलिए कम को पुष्पराज भी कहा जाता है। पौराणिक आख्यानिकों में भगवान विष्णु की नाभि से कमल का उत्पन्न होना और उस पर विराजमान ब्रह्नाजी द्वारा सृष्टि की रचना करना कमल के महत्व को सिद्ध करता है। कमल का फूल महालक्ष्मी, बह्मा, सरस्वती आदि देवी-देवाओं ने अपना आसन बनाया है। जीवन में शुभ के आगमन का प्रतीक है कमल का फूल, ज्योतिष के अनुसार कमल का फूल देवी देवताओं को प्रिय होता है। इस फूल के प्रयोग से आपकी कई मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। आइए जानते हैं कमल के फूल के प्रयोग से कैसे चमकेगी आपकी किस्मत।

लक्ष्मीजी को कमल का फूल बहुत ही पसंद हैं,

फूलों में कमल का खास स्थान है, कमल की खूबसूरती इसी से सिद्ध होती है भगवान के नेत्रों की तुलना कमल पुष्प से की जाती है।

महालक्ष्मी की पूजन में उन्हें कमल का फूल भेंट करें और अपने आचरण को कमल के समान बनाएं, आपका घर हमेशा धन-दौलत से भरा रहेगा।
कमल कीचड में ही खिलता है परंतु वह उस की गंदगी से परे है, उस पर गंदगी हावी नहीं हो पाती।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें