मिलावटी सोने का सामान गिरवी रखकर लेते थे लोन, ऑडिट में हुआ खुलासा

आगरा पुलिस ने मिलावटी सोना गिरवी रखकर लोन लेकर ठगी करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है

भास्कर समाचार सेवा

आगरा में ठगों द्वारा ठगी करने का बिल्कुल नया तरीका सामने आया है। शातिर ठग सुनार से सोने में मिलावट कर आभूषण तैयार करवाते थे और गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों और साहूकारों को गिरवी रखकर उन्हें ठगते थे। मिथुट फिनकॉप कंपनी की ऑडिट टीम की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद पुलिस ने चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी अभी फरार हैं। पुलिस पूरे गैंग की जड़ तक पहुंच कर हर राज से पर्दा उठाने की बात कह रही है।पहले जानिए क्या है मामलाथाना कमलानगर क्षेत्र में स्थित मुथूट फिनकॉप की ब्रांच में टीला कमलानगर निवासी लाला लालवानी ने 44 ग्राम सोने का ब्रेसलेट गिरवी रखकर 1 लाख 40 हजार रुपए लोन लिए थे। काफी समय तक ब्याज न जमा करने पर जब कंपनी की ऑडिट टीम ने उन्हें संपर्क किया तो उसने उल्टा धमकाना शुरू किया। ब्रेसलेट की जांच में पता चला की इसमें सोने की मात्रा बहुत कम है। इसके बाद मैनेजर रवि कुमार ने थाना कमलानगर में मुकदमा दर्ज करवाया।डीसीपी सिटी ने लिया संज्ञानमामला दर्ज होने के बाद डीसीपी सिटी विकास कुमार ने संज्ञान लिया और टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर वाटर वर्क्स चौराहे से लाला लालवानी, उसके साथी अरविंद चौधरी , राजकुमार घुडेजा और वीरेंद्र गिड़वानी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो हजार रुपए, बैंक के दस्तावेज और मोबाइल बरामद हुए हैं।पूछताछ में मिली जानकारीपकड़े जाने पर पूछताछ में आरोपियों ने बताया की वो अपने दो साथियों के साथ मिलकर यह काम करते थे। वो दोनों सोने में मिलावट कर आभूषण तैयार करते थे। आभूषण में उपरी परत पर सोना 24 कैरेट होता था अपर अंदर उसका टंच बहुत ही कम होता था। इन गहनों को लेकर अलग – अलग गोल्ड कंपनियों में रखकर लोन ले लेते थे और बाद में लोन की किस्त जमा नहीं करते थे। अब तक कई जगह इस तरह का फ्रॉड कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक