रूपईडीहा/बहराइच।
सरहदी सीमा क्षेत्र के कस्बा रूपईडीहा इलाके में स्लो डेटा स्पीड और कॉल ड्रॉप की समस्या से जूझ रहा हैं। कस्बे में जिओ, एयरटेल के टावर लगे हुए हैं लेकिन उन टावरों पर क्षमता से अधिक उपभोक्ता होने के कारण स्लो डाटा स्पीड और कॉल ड्रॉप की समस्या बनी हुई है । जिसकी वजह से कंज्यूमर्स को लगातार स्लो डेटा स्पीड और कॉल ड्राप की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। टेलिकॉम कंपनियों के नेटवर्क 85-90 पर्सेंट की क्षमता पर काम कर रहे हैं। ये कंपनियां क्षमता से अधिक खपत की बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए जूझ रही हैं। जानकारों की माने तो पिछले एक साल में औसत डेटा खपत 1.5 जीबी प्रति यूजर से बढ़कर 6.5 जीबी प्रति यूजर पहुंच गई है। वहीं औसत वॉइस खपत पिछले साल के 400 मिनट प्रति यूजर से बढ़कर 820 मिनट प्रति यूजर हो गई है। इस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट बताते है कि वॉइस कॉल अब तेजी से डेटा कॉल के जरिए हो रहे हैं। हालांकि ये कंपनियां क्षमता के हिसाब से सेल साइट्स इंस्टाल नहीं कर पाई है, जबकि यूजर्स की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सेल साइट्स की जरूरत है। मोबाइल फोन कंपनियां और नेटवर्क इक्विपमेंट वेंडर्स बताते है कि इलाकों में खासतौर से मांग और आपूर्ति के बीच आई इस कमी को स्वीकार किया है। हालांकि इसके पीछे जरूरत के मुताबिक टेलिकॉम टावर नहीं लगा पाने की असमर्थता को दोषी ठहराया जा रहा है ।