अपना शहर चुनें

उत्कर्ष गर्ग ने किया जनपद का नाम रोशन

बैडमिंटन और शतरंज में हासिल किए दो गोल्ड मैडल

जहाँगीराबाद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवेंद्र के सुपौत्र हैं उत्कर्ष

भास्कर समाचार सेवा

बुलंदशहर/जहांगीराबाद। 10वें उत्तर मध्य रेलवे ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2022 में नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ देवेन्द्र गर्ग के पौत्र ने (बालक वर्ग 12 से 18 वर्ष) बैडमिंटन एवं शतरंज रेलवे कंपटीशन में दो गोल्ड मेडल प्राप्त करके नगर व जनपद का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि उत्कर्ष गर्ग उर्फ मनु के पिता नितिन गर्ग रेलवे में बड़े अधिकारी हैं।
प्रयागराज के रेलगांव स्थित स्पोर्ट्स ग्राउन्ड में समापन समारोह के साथ पुरस्कार वितरण समारोह जीएम प्रमोद कुमार और महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष पूनम कुमार की अध्यक्षता में हुआ। यह प्रतियोगिता उत्तर मध्य रेलवे ऑफिसर्स स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट 2022 के अंतर्गत सम्पन्न हुई। जिसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कैरम, चैस, मिनी मैराथन, 100 मीटर दौड़, सैक रेस, स्पून रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। बता दें कि उत्कर्ष गर्ग (मनु) के दादा डॉ. देवेंद्र गर्ग एवं पिता नितिन गर्ग भी पूर्व में गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुके हैं। डॉ. देवेन्द्र गर्ग के निवास पर संस्कार भारती के पदाधिकारी राजीव अग्रवाल, विहिप के पदाधिकारी नीरज अग्रवाल के साथ-साथ अनेक सभ्रांत लोग बंधाई देने पहुंचे।

खबरें और भी हैं...

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना