बस्ती : उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राकेश सचान ने जागेश्वरनाथ तिलकपुर शिव मंदिर में किया साफ-सफाई

बस्ती। प्रदेश के सुक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम,, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने बुधवार को तिलकपुर स्थित शिव मंदिर जागेश्वरनाथ धाम में साफ-सफाई किया। आगामी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरे देश में अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को एक बार फिर देश में दीपावली मनाई जाएगी। हर घर दीपक जलाया जाएगा इतना ही नहीं मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।

इसी को लेकर पूरे देश के मंदिरों में साफ-सफाई की जा रही है।प्रभारी मंत्री ने कहा कि गंदगी की वजह से आए दिन लोगों को बीमारियां भी बढ़ती रहती हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को अपने आवश्यक कार्यों के साथ स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर उस जिम्मेदार व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी के तहत स्वच्छता को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में भाजपा विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र,सीडीओ जयदेव सीएस,एसडीएम विनोद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस शेषमणि उपाध्याय, डीपीआरओ रतन कुमार,गजेंद्र मणि त्रिपाठी,गायघाट नगर पंचायत अध्यक्ष बालकृष्ण त्रिपाठी, गौरव मणि त्रिपाठी, मोहन मोदनवाल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भोला निषाद, एडीओ पंचायत सहज राम, अनीता अग्रहरी, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक