
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने स्वास्थ्य जांच का आयोजन मेन रोड स्थित विजय मंडी में किया। शिविर में लगभग 200 लोगों की जांच कराई गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष शहजाद चौधरी ने बताया कि 1500 रुपए के सभी टेस्ट संगठन के माध्यम से केवल 100 रुपये में कराया है। इस मौके पर थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करना उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का बहुत ही सराहनीय कार्य है । अगर जांच से समय रहते लोगो को अपनी बीमारी का पता चल जाएं तो वे सचेत होकर उसका समय से उपचार ले सकते हैं और गंभीर बिमारी से बच सकते हैं। समाजसेवी राधे किशन अरोड़ा मंडल के संरक्षक ने कहा कि भविष्य में भी व्यापार मंडल इस तरह के कैंप लगवाकर क्षेत्र के लोगों को लाभ दिया जाता रहेगा। नीमा संस्था के चिकित्सक डॉक्टर फहीम सैफी और डॉक्टर मुस्सरफ बेग द्वारा कैंप के माध्यम से लोगो को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया। मोदीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित गोयल का भी विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर त्रिवेंद्र गुप्ता (महामंत्री), अमित गर्ग ( कोषाध्यक्ष) , हरी मोहन और जय भगवान ( संगठन मंत्री), नितिन शर्मा ( उपाध्यक्ष) थाना अध्यक्ष सतीश कुमार, कस्बा चौकी इंचार्ज जय कुमार सरोहा , समाजसेवी राधे किशन, बीजेपी नेता संजीव त्यागी, नितिन गोयल, ललित गोयल, वासु गुप्ता, रजनीश कुमार ,अक्षय सिंघल, बुद्ध प्रकाश गोयल मुरादनगर वैश्य समाज अध्यक्ष , विकास यादव जिला पंचायत सदस्य, आकाश अग्रवाल,सतीश जिंदल, राकेश सिंघल, छोटे चौधरी, गोपाल बूरा वाले, डॉक्टर राशिद आदि उपस्थित रहे।