दैनिक भास्कर समाचार सेवा
उत्तराखंंड।: जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में सरस्वती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार जुलूस निकालकर नारेबाजी की और सरस्वती देवी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में प्रदर्शन किया और खंड विकास अधिकारी बीरेंद्र सिंह कठैत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। साथ ही थाना थत्यूड़ का घेराव कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।
मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि जौनपुर ब्लाक की सरस्वती देवी 5 अगस्त को अचानक गायब हो गई। काफी खोजबीन करने और ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा राजस्व उप निरीक्षक का कांडीसौड़ में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने पर भी महिला का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मायके पक्ष से सरस्वती देवी के पिता विजयपाल ने थाना थत्यूड़ पुलिस में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया।
डेढ़ महीने बाद 24 सितंबर को सरस्वती देवी का कंकाल मिला। परिजनों ने दहेज हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष को कठोर सजा दिलाने की शासन प्रशासन से मांग की। इस दौरान ब्लाक प्रमुख सीता रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश चौहान, गुरुदयाल सिंह रांगड़, मदन सिंह पुंडीर, ग्राम प्रधान सिंजल व ग्राम प्रधान मराड़ आदि मौजूद थे।