देहरादून, । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वास्थ्य विभाग में कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। कुछ दिन पहले स्वास्थ्य सचिव को बदलने के बाद अब सरकार ने 7 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य महानिदेशालय में 5 निदेशकों की तैनाती के साथ ही कई प्रभारी निदेशक भी बनाए गए हैं।
सचिव (स्वास्थ्य) डॉ पंकज कुमार पांडेय की ओर से मंगलवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार डॉ सुमन आर्य को टिहरी, डॉक्टर सविता ह्यांकी को अल्मोड़ा, डॉक्टर भागीरथी जोशी को नैनीताल, डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल को उधम सिंह नगर, डॉक्टर शंभू कुमार झा को हरिद्वार, डॉक्टर बिंदेश कुमार को रुद्रप्रयाग और डॉक्टर गुमान सिंह राणा को चमोली का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। टिहरी में मुख्य चिकित्साधिकारी का प्रभार देख रहे डॉ. मनोज बहुखंडी को अब पूर्णकालिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बना दिया गया है।
इसी तरह कई अस्पतालों के अधीक्षक भी बदले गए हैं और सरकार ने हाल ही में पदोन्नत हुए 5 निदेशकों को भी तैनाती दी है। इनमें डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. मीनाक्षी जोशी और डॉ. पद्मा रावत को स्वास्थ्य महानिदेशालय में निदेशक के पद पर तैनाती दी गई है। डॉक्टर संजय शाह और शैलजा भट्ट को कुमाऊं मंडल का निदेशक और भारती राणा को गढ़वाल मंडल का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। हरिद्वार की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरोज नैथानी को महानिदेशालय में प्रभारी निदेशक और डॉक्टर बीएस जंगपांगी को ट्रेनिंग सेंटर चंदरनगर का प्राचार्य बनाया गया है।