जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
भास्कर समाचार सेवा
हरिद्वार। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को विधान सभा चुनाव की 10 मार्च को होने वाली मतगणना के मद्देनजर बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मत गणना स्थल-का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शिवडेल स्कूल भवन के विभिन्न कक्षों में जनपद हरिद्वार की ग्यारह विधान सभाओं की मतगणना की व्यवस्थाओं का प्रत्येक कक्ष में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होने मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत विचार-विमर्श किया। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मतगणना स्थल पर कहां से स्टाफ व कहां से उम्मीदवारों के एजेंट की इंट्री होगी, कहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, मतगणना स्थल पर विद्युत की चाक-चौबंद व्यवस्था तथा सुरक्षा-व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल पर बनाए गए सीसीटीवी निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल, सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान, एमएनए दयानंद सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण सुरेश तोमर, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, खाद्य पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल सहित प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।