नेहरू युवा केंद्र ने चलाया जलजागरण अभियान, छात्रों को सिखाए पानी बचाने के गुर
भास्कर समाचार सेवा
टिहरी। नेहरू युवा केंद्र टिहरी द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मरोड़ा सकलाना के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में जल जागरण अभियान के तहत निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी, विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पवित्रा रानी ने की। निबंध प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, कृष्णा द्वितीय तथा शीला तृतीय स्थान पर रहीं। वही भाषण प्रतियोगिता में स्वाति प्रथम, नितिका द्वितीय व हरीश तृतीय स्थान पर रहे, जिन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा कि सुखी जीवन तभी होगा, जब हमें भरपूर मात्रा में पानी मिलेगा। आज सबसे ज्यादा आवश्यकता पानी के जलस्रोतों को बचाने व बारिश के पानी का संरक्षण करने की है। हमारे पूर्वज पशुओं को पानी पिलाने के लिए छोटे छोटे खाले बनाया करते थे, जिनसे भूमिगत जल का भंडार भी हुआ करता था। नेहरू युवा केंद्र के तहत अनिल हटवाल द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
विशिष्ट अतिथि नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अरूण उनियाल ने शिविर में पहुचकर एनएसएस स्वयंसेवियों को जल जागरण अभियान के तहत पानी बचाने के गुर सिखाए। वहीं ब्लाक समन्वयक अनिल हटवाल ने अपील करते हुए कहा कि समय रहते हमने पानी नही बचाया तो भविष्य में हमको पानी के संकट का सामना करना पड़ेगा।
कार्यक्रम में कुलदीप चौधरी, दीपक सिंह, प्रवेश कोठारी, बिजेंद्र सिंह, राहुल, जसपाल, प्रदीप, दीपक नेगी, राहुल, संध्या, नितिका, आशा, ज्योति आदि रहे।