दैनिक भास्कर समाचार सेवा
उत्तराखंड : पालिका कर्मचारियों से विगत दिनों अलाव जलाने की डयूटी के दौरान वार्ड 4 स्थित युवकों द्वारा अभद्रता किए जाने तथा शिकायत पर कार्रवाई न होने से नाराज दर्जनों कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौप कार्रवाही की मांग की। दिए गए ज्ञापन में कर्मचारियों का आरोप था कि नगरपालिका कर्मचारी राजेश पुत्र महबूब व जौनसन पुत्र सैमसन व चालक कारचरन वार्ड 4 में अलाव की व्यवस्था कर रहे थे। इस दौरान वार्ड के कादिर व अकसान द्वारा कर्मचारियों से अभद्रता तथा मारपीट कर घायल कर दिया तथा उसके जेब में रखे 1720 रुपए भी निकाल लिए।
नाराज कर्मचारियों ने एसडीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा
कर्मचारियों का कहना था कि आरोपियों द्वारा वाहन में रखी लकड़ी तथा भूसी भी उतार ली। आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत देने के बावजूद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं की गई। इससे नाराज कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को पत्र सौप कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में दीपक, साउल, मीना, रवि आशु, नितिन चरन मैसी, सचिन चरन मैसी, कैलाश आदि थे।