दैनिक भास्कर समाचार सेवा
विकासनगर। कांग्रेस सेवा दल प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग के नेतृत्व में एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में उन्होंने एनएच पर लगे होर्डिंग व यूनीपोल को हटवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पछवादून क्षेत्र में विभिन्न नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित राष्ट्रीय राजमार्गों पर नगरपालिका ने बाकायदा टेंडर करके विभिन्न विज्ञापन एजेंसी को होर्डिंग व यूनीपोल लगवाने की व्यवसायिक अनुमति दी हुई है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर होर्डिंग लगवाए जाने के विरुद्ध मानवाधिकार कार्यर्ताओं द्वारा अभियान चलाया गया था।
कांग्रेस सेवा दल ने मुख्य सचिव को भेजा ज्ञापन
कई बार प्रशासन ने भी होर्डिंग ना लगाने के आदेश दिए हुए हैं। उसके बावजूद भी होर्डिंग लगाए जा रहे हैं, जो कि आए दिन दुर्घटनाओं का सबब बनाता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें चालक की मौत हो गई। उन्होंने एनएच पर लगे होर्डिंग व यूनीपोल हटवाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष विजय कुमार एडवोकेट, प्रदेश सचिव गुलाब धीमान, ध्वजवीर सिंह, जीवन सिंह, राजेश सिंघल, प्रदीप कुमार आदि शामिल रहे।